हेडिंग-रिम्स में इलाज के दौरान मौत 25 हजार की खातिर ससुराल वालों ने केरोसिन डाल कर आग लगा दीरिंकी की शादी वर्ष 2013 में हुई थी शरीर में आग लगा कर ससुराल वाले मेरी मौत की तमाशा देख रहे थे फोटो 17गिद्दी3,4-रिंकी की फाइल फोटो व जली अवस्था में पुलिस को बयान देती रिंकी गिद्दी(हजारीबाग).25 हजार रुपये की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता रिंकी के शरीर पर केरोसिन उड़ेल दी और आग लगा दी. वह बुरी तरह से जल चुकी थी. उसे इलाज के लिए रिम्स, रांची लाया गया. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत गुरुवार देर रात हो गयी. मरने से कुछ घंटे पहले बरियातू थाना के पुलिस को बर्न वार्ड में गुरुवार शाम सात बजे बयान दर्ज कराया. बयान में उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में हजारीबाग जिले के दारू खेरका गांव के अभिमन्यु साव के साथ मिश्राइनमोढ़ा गांव में हुई थी. शादी के समय उसके पिता धनेश्वर साव यथासंभव दहेज व खर्च किये थे. शादी के कुछ माह ठीक -ठाक बीता. इसके बाद पति अभिमन्यु साव, सास सुमित्रा देवी, ससुर पंचम साव, ननद सावित्री देवी उर्फ गुड्डी दहेज के लिए हमें मानसिक रूप से प्रताडि़त व मारपीट करने लगे. पिता समझा कर ससुराल विदा करते थे : ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आ कर कभी-कभी हम मायके मिश्राइनमोढ़ा गांव आ जाते थे. मेरे माता-पिता पति अभिमन्यु साव को बुला कर समझाते थे और हमें उनके साथ विदा करते थे. रिंकी ने पुलिस को बताया कि 16 अक्तूबर को पति अभिमन्यु साव मेरे भाई रोहित कुमार को मोबाइल पर कहा कि 25 हजार रुपये पहुंचा दो, नहीं तो उसकी बहन को जान मार कर दूसरी शादी कर लेंगे. विवाहिता ने पुलिस को बताया कि ससुराल में 16 अक्तूबर को ही दिन के नौ बजे पति, सास, ससुर व ननद मिल कर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. आवाज सुन कर पड़ोस के कुछ लोग वहां पहुंचे और किसी तरह आग को बुझाया.
BREAKING NEWS
लीड) विवाहिता ने मरने से पहले पुलिस को बयान दिया
हेडिंग-रिम्स में इलाज के दौरान मौत 25 हजार की खातिर ससुराल वालों ने केरोसिन डाल कर आग लगा दीरिंकी की शादी वर्ष 2013 में हुई थी शरीर में आग लगा कर ससुराल वाले मेरी मौत की तमाशा देख रहे थे फोटो 17गिद्दी3,4-रिंकी की फाइल फोटो व जली अवस्था में पुलिस को बयान देती रिंकी गिद्दी(हजारीबाग).25 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement