18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा जागरूकता मेला का समापन

फोटो फाइल 16आर-एफ-पुरस्कार प्रदान करते बीडीओ पवन कुमार.रामगढ़. जिला मैदान में गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मनरेगा जागरूकता सह मेला का समापन हो गया. मुख्य रूप से बीडीओ पवन कुुमार महतो, कृषि पदाधिकारी प्राणेश कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंबोज कुमार महतो, बीपीओ कामाख्या प्रसाद उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ श्री महतो ने कहा […]

फोटो फाइल 16आर-एफ-पुरस्कार प्रदान करते बीडीओ पवन कुमार.रामगढ़. जिला मैदान में गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मनरेगा जागरूकता सह मेला का समापन हो गया. मुख्य रूप से बीडीओ पवन कुुमार महतो, कृषि पदाधिकारी प्राणेश कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंबोज कुमार महतो, बीपीओ कामाख्या प्रसाद उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ श्री महतो ने कहा कि मनरेगा जागरू कता के लिए लगाया गया मेला सफल रहा है. इसमें काफी संख्या में मनरेगा मजदूरों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया है. मनरेगा कामगारों ने श्रम विभाग व पेयजल विभाग में सैकड़ों में निबंधन कराकर मेला की सार्थकता साबित की है. प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉॅल, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया. श्रम विभाग में 509 कामगारों ने निबंधन कराया मेला में श्रम विभाग के स्टॉल में 509 कामगारों ने निबंधन कराया. डाक घर में 16 खाता, 169 लोगों की स्वास्थ्य जांच, शौचालय निर्माण के लिए 25 निबंधन व 10 आधार कार्ड के लिए निबंधन मजदूरों ने कराया. मौके पर बीडीओ श्री महतो व अतिथियों द्वारा अव्वल प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल व कप का वितरण किया गया. कप व शील्ड के प्रायोजक एचडीएफसी बैंक व आइडीबीआइ ने सहयोग किया. मौके पर मुखिया दिनेश मुंडा, दिगंबर रजक, ज्योति कुमारी, महेश कुमार रवि, सुदर्शन महतो सहित काफी संख्या में मनरेगा कामगार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें