16बीएचयू-5-बैठक में जुटे लोग.जरजरा में झामुमो की हुई बैठक चुनाव के लिए पार्टी तैयार : संजीव.उरीमारी.विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो ने पांच पंचायतों में कोर कमेटी बनाने का निर्णय लिया है. उरीमारी के जरजरा स्थित जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया के आवास पर बहादुर मांझी की अध्यक्षता व गहन टुडू के संचालन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. कोर कमेटी के सदस्यों की घोषणा रविवार को की जायेगी. कोर कमेटी चुनाव में प्रचार-प्रसार से लेकर सभी तरह की जिम्मेवारियों का निर्वहन करेगा. कमेटी मतदाताओं के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देगी. बताया गया कि कोर कमेटी बड़कागांव प्रखंड की पांच पंचायतों में सक्रिय रूप से रविवार के बाद कार्य शुरू कर देगी. मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि झामुमो चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 11 अक्तूबर को उरीमारी में सम्मेलन के दौरान महिलाओं को आरक्षण देने के वादे को पूरा कर दिया है. महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है. बैठक में मोहन सोरेन, मन्नाराम टुडू, रैना टुडू, तुलसी करमाली, करमवीर सिंह, प्रकाश सोरेन, दसई मांझी, जितेंद्र बेदिया, परमेश्वर सोरेन, महादेव हांसदा, विनोद बेसरा, बिरसा मांझी, बोधन बेदिया, गणेश सोरेन, जीतन मुंडा, संतोष मुंडा, रामनारायण प्रसाद, त्रिलोक सोरेन, सूरज बेसरा उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
झामुमो ने कोर कमेटी बनाने का निर्णय लिया
16बीएचयू-5-बैठक में जुटे लोग.जरजरा में झामुमो की हुई बैठक चुनाव के लिए पार्टी तैयार : संजीव.उरीमारी.विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो ने पांच पंचायतों में कोर कमेटी बनाने का निर्णय लिया है. उरीमारी के जरजरा स्थित जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया के आवास पर बहादुर मांझी की अध्यक्षता व गहन टुडू के संचालन में हुई बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement