फ्लैग-कार्यक्रम-मनरेगा जागरूकता मेला का आयोजनफोटो फाइल 15आर-सी-मनरेगा जागरुकता मेला का उदघाटन करती डीडीसी.रामगढ़.मनरेगा सिर्फ प्रशासन की पहल से सफल नहीं हो सकता है. इसमें प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी जरूरी है. उक्त बातें डीडीसी राजेश्वरी बी ने बुधवार को जिला मैदान में मनरेगा जागरूकता मेला के उदघाटन में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि मनरेगा की सफलता के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधि को मिल कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना होगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत योजना राशि की 60 प्रतिशत मजदूरी व 40 प्रतिशत मेटेरियल के भुगतान के लिए होना जरूरी है. जिला में कई जगह 80 प्रतिशत मजदूरी व 20 प्रतिशत मेटेरियल खर्च में व्यय हुआ है. हेल्प लाइन जारी होगा : उन्होंने कहा कि मनरेगा की समस्या के समाधान के लिए हेल्प लाइन जारी किया जायेगा. इसमें दी जानेवाली समस्याओं का समाधान 24 घंटे में किया जायेगा. मनरेगा लोकपाल लक्ष्मीकांत ने कहा कि मेला का आयोजन मनरेगा कामगारों के बीच जागरूकता फै लाने के लिए किया गया है. बीडीओ पवन कुमार महतो ने कहा कि मेला में कई स्टॉल लगाये गये हैं. यहां सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. यह मेला 16 अक्तूबर तक चलेगा. कार्यक्रम का संचालन बीओए प्रणेश कुमार व ब्रह्मानंद पाठक ने किया. इससे पूर्व डीडीसी ने दीप जला कर मेला का उद्घाटन किया. कई स्टॉल लगाये गये हैं : मेला में स्वास्थ्य शिविर, आरएसबीवाइ, पेयजल विभाग का शिविर, डाक घर योजना आदि की जानकारी दी जा रही है. मौके पर मनरेगा कर्मियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. पहला मैच कोठार बनाम दोहाकातू के बीच खेला गया. इस दौरान कुरसी दौड़ का भी आयोजन किया गया. मौके पर बीपीओ कामाख्या प्रसाद, डॉ अंबोज कुमार, पुष्पा एक्का, विक्टोरिया बारा, प्रभात झा, रंजीत साव, दुखहरण महतो, महेश्वर महतो, विजय महतो, मंजु जोशी, डॉ रमेश कुमार, बीके शर्मा, ईश्वर देहरी, संंजीव करमाली, महेंद्र प्रसाद, उपेंद्र महतो, लखन मुंडा, बीपी केशरी, एके राय आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड) मनरेगा की सफलता में सबकी भागीदारी हो : डीडीसी
फ्लैग-कार्यक्रम-मनरेगा जागरूकता मेला का आयोजनफोटो फाइल 15आर-सी-मनरेगा जागरुकता मेला का उदघाटन करती डीडीसी.रामगढ़.मनरेगा सिर्फ प्रशासन की पहल से सफल नहीं हो सकता है. इसमें प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी जरूरी है. उक्त बातें डीडीसी राजेश्वरी बी ने बुधवार को जिला मैदान में मनरेगा जागरूकता मेला के उदघाटन में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement