बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दे रहा है सीसीएल उरीमारी.सीसीएल प्रबंधन सीएसआर मद से सिर्फ विकास के कार्य के तौर पर पुल, पुलिया या सड़क ही नहीं बना रही है, अब गांवों के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने में जुटा हुआ है. वित्तीय वर्ष 2012-13 व 13-14 के दौरान युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए सीसीएल प्रबंधन ने सीएसआर मद के तहत 7.5 लाख रुपये खर्च किये हैं. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के, खासकर विस्थापित टोलों के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने पर प्रबंधन का ज्यादा जोर है. योजना के तहत दो वर्ष के दौरान 345 युवक-युवतियों को इसका लाभ दिया गया है. कंप्यूटर ट्रेनिंग, टेलरिंग, ड्राइविंग प्रशिक्षण की योजना चलायी जा रही है. प्रबंधन का मानना है कि पढ़े लिखे युवक-युवती उचित प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ कर अपने पैरों पर खड़ा होंगे और घर का खर्च भी आसानी से जुटा पायेंगे. प्रबंधन द्वारा वर्ष 2013-14 के दौरान 41 युवकों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दिलायी जा रही है. इन सभी को आउटसोर्सिंग में चलने वाले वाहनों में रोजगार दिया जायेगा. अभी इनकी ट्रेनिंग जारी है. वर्ष 2012-13 में कंप्यूटर ट्रेनिंग में 140, टेलरिंग में 164 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है. दोनों योजनाओं को मिला कर वर्ष 2013-13 में 304 लोगों को हुनरमंद बनाया जा चुका है. उन्हें प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी समारोह आयोजित कर दिया जा चुका है. सीएसआर अधिकारी आरके डोरा ने बताया कि सीसीएल सीएसआर की राशि से गांवों के विकास को गति देगा.
BREAKING NEWS
345 युवाओं को मिला प्रशिक्षण
बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दे रहा है सीसीएल उरीमारी.सीसीएल प्रबंधन सीएसआर मद से सिर्फ विकास के कार्य के तौर पर पुल, पुलिया या सड़क ही नहीं बना रही है, अब गांवों के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने में जुटा हुआ है. वित्तीय वर्ष 2012-13 व 13-14 के दौरान युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement