हेडिंग-शराब बिक्री करने आये व्यक्ति को पकड़ा 3001 रुपये आर्थिक दंड लिया गयासूचना देने वाले को महिलाओं ने 501 रुपये दिया शराब को महिलाओं ने जमीन पर गिरा दिया फोटो 14गिद्दी2-महिलाओं ने देसी शराब व मोटरसाइकिल जब्त की गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी कॉलोनी में नारी मुक्ति मोरचा का शराबबंदी अभियान अब रंग लाने लगा है. बड़कागांव लुरूंगा से मोटरसाइकिल पर शराब लेकर बेचने पहुंचा एक व्यक्ति को महिलाओं ने मंगलवार सुबह सिरका सीम धौड़ा भुइयां टोली गिद्दी में पकड़ा. महिलाओं ने उससे 3001 रुपये आर्थिक दंड लिया और कान पकड़ कर उठक -बैठक कराया. शराब विक्रेता को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. हालांकि एक अन्य विक्रेता देसी शराब लेकर गिद्दी पहुंचा था, लेकिन महिलाओं की गतिविधि को देखते हुए वह वहां से भाग गया. नारी मुक्ति मोरचा ने पकड़ा : महिलाओं ने कहा कि जिस व्यक्ति ने हमलोगों को सूचना दी थी, उसे 501 रुपये इनाम दे दिया गया है. जानकारी के अनुसार, नारी मुक्ति मोरचा की वीणा सिन्हा, मीना देवी व बलबिंदर कौर को किसी ने सूचना दी कि लुरूंगा से केदार नामक एक व्यक्ति मोटरसाइकिल (जेएच02-8244) से 50 लीटर देसी शराब लेकर पहुंचा है. यह खबर पाकर नारी मुक्ति मोरचा की महिलाओं ने भुइयां टोली में केदार की मोटरसाइकिल को रुकवाया. स्थिति को देखते हुए केदार वहां से भाग गया. बाद में वह महिलाओं के पास पहुंचा. उसने महिलाओं को बताया कि वह सप्ताह में दो दिन देसी शराब लेकर गिद्दी में बेचने आता है. महिलाओं ने कहा कि कॉलोनी में शराबबंदी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कॉलोनी में शराब की बिक्री व पीने वालों का जमवाड़ा नहीं लगने दिया जायेगा. शराब विक्रेता ने कहा कि अब वह इस इलाके में शराब का बिक्री नहीं करेगा. इसके पश्चात महिलाओं ने उससे जुर्माना लिया और सामाजिक दंड दिया.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-पहल-गिद्दी : रंग लाया महिलाओं का शराबबंदी अभियान
हेडिंग-शराब बिक्री करने आये व्यक्ति को पकड़ा 3001 रुपये आर्थिक दंड लिया गयासूचना देने वाले को महिलाओं ने 501 रुपये दिया शराब को महिलाओं ने जमीन पर गिरा दिया फोटो 14गिद्दी2-महिलाओं ने देसी शराब व मोटरसाइकिल जब्त की गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी कॉलोनी में नारी मुक्ति मोरचा का शराबबंदी अभियान अब रंग लाने लगा है. बड़कागांव लुरूंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement