गिद्दी में सीपीआइ (एम) का सम्मेलन, शाखा कमेटी के सचिव चुने गये फोटो 12गिद्दी4-झंडोत्तोलन करते सीपीआइ (एम) के नेता गिद्दी(हजारीबाग). सीपीआइ (एम) गिद्दी शाखा का सम्मेलन रविवार को गिद्दी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता रमेश महली ने की. रमेश महली ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित की गयी. सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत व विस्तार करने का आ ान किया. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मजदूरों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. मजदूरों को गोलबंद करने व उनके संघर्ष को तेज करने की जरूरत है. उदघाटन भाषण में जिला सदस्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार फासीवादी तरीके से कार्य कर रही है. कॉरपोरेट घरानों के हित में सरकार नीति बना रही है. सम्मेलन में प्रखंड सचिव देवनाथ महली ने रिपोर्ट प्रस्तुत की. सम्मेलन में गिद्दी शाखा कमेटी को दो भागों में विभाजित किया गया. इसमें गिद्दी शाखा एक भाग के सचिव देवनाथ महली व दूसरे भाग के सचिव घनश्याम पांडये चुने गये. इसके पूर्व जिला जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने गिद्दी में सीपीआइ (एम) कार्यालय का उदघाटन किया. सम्मेलन में रवि महली, सरयू महली, प्रदीप, महली, मानो महली, अरमान, रामअवतार, नारायण प्रसाद, लगन किस्कू, अजय महली, प्रकाश कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
अधिकार के प्रति गोलबंद हों : आरपी सिंह
गिद्दी में सीपीआइ (एम) का सम्मेलन, शाखा कमेटी के सचिव चुने गये फोटो 12गिद्दी4-झंडोत्तोलन करते सीपीआइ (एम) के नेता गिद्दी(हजारीबाग). सीपीआइ (एम) गिद्दी शाखा का सम्मेलन रविवार को गिद्दी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता रमेश महली ने की. रमेश महली ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित की गयी. सम्मेलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement