कुजू : कुजू स्थित पुराने राष्ट्रीय राज मार्ग 33 की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय हो गयी है. नया मोड़ से कुजू ट्रांसपोर्ट नगर लगभग दो किलोमीटर तक की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गयी हैं.
कुजू बाइपास 4/6 लेन बनने के बाद एनएचएआइ विभाग द्वारा पुरानी एनएच 33 सड़क को नजर अंदाज कर दिया गया है. इसके कारण सड़क पर बने गड्ढे भयावह होते जा रहे हैं. मॉनसून की पहली बारिश में ही सड़कों की पोल खुल गयी है. सड़कों पर जल जमाव के कारण सड़कों पर बने गड्ढे की जानकारी नहीं मिल पाती है. इससे दुर्घटना होती है.