बलसगरा:आजसू पार्टी के डाड़ी प्रखंड सह सचिव साबिर अंसारी ने कहा है कि सरकार द्वारा सभी बीपीएलधारियों को 100 रुपये देने का प्रावाधान है. साथ ही प्रखंड के कई पंचायतों में इसका वितरण किया गया है. लेकिन हुवाग पंचायत में अभी तक इसका वितरण नहीं किया गया है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
उन्होंने पंचायत सेवक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसका वितरण शीघ्र कराने की मांग की है. अन्यथा आजसू पार्टी द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी है.