वित्त विभाग द्वारा अपग्रेटेड वेतनमान में फिटमेंट टेबल लागू करने के एक माह के भीतर रद्द करने के विरोध में शुक्रवार को जिले भर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने एक दिन का अवकाश लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर दिया गया.
Advertisement
फिटमेंट टेबल लागू करने का विरोध
वित्त विभाग द्वारा अपग्रेटेड वेतनमान में फिटमेंट टेबल लागू करने के एक माह के भीतर रद्द करने के विरोध में शुक्रवार को जिले भर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने एक दिन का अवकाश लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर दिया […]
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष असदुल्लाह ने की. संचालन कृष्णकांत सिंह ने किया. राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों व कर्मियों के उत्क्रमित वेतनमान और ग्रेड पे निर्धारण के मामले में महालेखाकार कार्यालय ने आपत्ति जताया है. वित्त विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा द्वारा जारी संकल्प स्थगित करने के विरोध में पूरे जिला से आये शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना में भाग लिया.
धरना देनेवालों में संघ के जिलाध्यक्ष अशोक राज, महासचिव विभूति प्रसाद, संयुक्त सचिव प्रदीप रजक, उपाध्यक्ष लक्ष्मण मुंडा, मदन कुमार, बसंत कुमार, सुनील राम, किशोरी महतो, रामलखन साहू, तीर्थनाथ महथा, लखन रविदास, किशोरी महतो, डमरू महतो, उमेश मुंडा मनोज गुप्ता, शिव प्रकाश, ज्ञानेश्वर, रूपेश विश्वकर्मा, मिसबाहुल इसलाम, इरशाद अंसारी, मो असदुल्ला, अनिल रजक, आनंद प्रकाश, नृपति महतो, किरण प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, राम प्रसाद महतो, सुनील राम आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement