Advertisement
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटायें
रामगढ. : झारखंड लिटिगेशन पॉलिसी की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अबु इमरान ने किया. बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी जमीन को चिह्न्ति कर उस पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. बैठक में व्यवहार न्यायालय व उच्च न्यायालय के […]
रामगढ. : झारखंड लिटिगेशन पॉलिसी की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अबु इमरान ने किया.
बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी जमीन को चिह्न्ति कर उस पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. बैठक में व्यवहार न्यायालय व उच्च न्यायालय के मामले में सतर्कता बरतते हुए प्रति शपथ पत्र दायर करें. अवमानना का मामला दायर हो, तो संबंधित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे.
सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा गया है. अपने-अपने अंचल क्षेत्रों में शिविर लगा कर लगान की वसूली करने को कहा गया है.
अंचलाधिकारी को भूमि संबंधी अभिलेखों को कंप्यूटरीकृत करने के संबंध में प्रतिवेदन जिला को भेजने की बात कही गयी है. बैठक में एसी दिगेश्वर तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह भू-अजर्न पदाधिकारी संजय कुमार, अधिवक्त आनंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement