24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती : भुवनेश्वर

मांगों को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शनरामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में रामगढ़ समाहरणालय के समक्ष मजदूरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता कर रहे थे. प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पूरे जिला से […]

मांगों को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में रामगढ़ समाहरणालय के समक्ष मजदूरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता कर रहे थे.

प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पूरे जिला से असंगठित क्षेत्र के मजदूर आये थे. मजदूरों ने रामगढ़ फुटबॉल मैदान से जुलूस निकाला.

जुलूस विभिन्न मार्गो से हो कर रामगढ़ समाहरणालय पहुंचा. समाहरणालय पहुंच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि रामगढ़ जिला में न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती है. यूनियन हर हाल में न्यूनतम मजदूरी लागू करवायेगी. सभा को महेंद्र पाठक, मंगल सिंह ओहदार, रजी अहमद आदि ने भी संबोधित किया.

सभा की अध्यक्षता विजयनंदन मिश्र व संचालन घनेनाथ चौधरी, सुजीत कुमार उर्फ मिंटू, दुखन महतो, साबीर अंसारी, किस्टो बेदिया, ओमप्रकाश मिश्र, ओमप्रकाश सिन्हा, हेमंत कुमार, मो रफीक, रामफल बेदिया, सुशील सिन्हा, अजरुन महतो, नेमन यादव, अलीजान अंसारी, गंदौरी महतो आदि ने भी संबोधित किया.

सभा के बाद यूनियन की ओर से मांग पत्र सौंपा गया. जुलूस व सभा में मनोज कुमार, पंकज कुमार, तेजलाल महतो, कौशल महतो, सिकंदर महतो, करमा मांझी, मजीद अंसारी, आजाद सिंह, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें