गोला : आजसू नेता सह संवेदक धीरेन प्रसाद सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. रांची अपोलो में इलाज के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया है. उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, श्री प्रसाद सिल्लीगुड़ी से वापस अपने घर गोला लौट रहे थे.
इस दौरान मोकामा के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें श्री प्रसाद घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए स्पेशल विमान से दिल्ली भेजा गया. उनके साथ आजसू के जिला उपाध्यक्ष जलेश्वर महतो सहित कई नेता थे.