28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज बनकर छह माह से रह रहा था सरगना राजकुमार

मोहन सिंह के घरवालों को राजकुमार ने अपने को ठेकेदार बताया था थाना में मामला दर्ज गिरफ्तार उग्रवादियों को तीन दिनों के लिए रिमांड में लेने के फिराक में है पुलिस गिद्दी(हजारीबाग).उग्रवादी संगठन झारखंड टाइगर के सरगना राजकुमार गुप्ता उर्फ विजय को पुलिस ने बड़काचुंबा के उच्चरिंगा टोला में उनके अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार […]

मोहन सिंह के घरवालों को राजकुमार ने अपने को ठेकेदार बताया था थाना में मामला दर्ज गिरफ्तार उग्रवादियों को तीन दिनों के लिए रिमांड में लेने के फिराक में है पुलिस गिद्दी(हजारीबाग).उग्रवादी संगठन झारखंड टाइगर के सरगना राजकुमार गुप्ता उर्फ विजय को पुलिस ने बड़काचुंबा के उच्चरिंगा टोला में उनके अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया है. राजकुमार गुप्ता पिछले छह माह से उच्चरिंगा टोला में मोहन सिंह के घर में अपना ठिकाना बनाया था. हालांकि वह नियमित रूप से यहां नहीं रहता था. मोहन सिंह के घरवालों ने बताया कि उसने हमलोगों को अपना नाम राज बताया था. उसने बताया था कि वह हजारीबाग व रांची में छोटा-मोटा ठेकेदारी का काम करता है. उससे कभी-कभी दो-तीन लोग मिलने आते थे. वे लोग मिलने के बाद लौट जाते थे. मोहन सिंह के घरवालों ने बताया कि खलारी में रहने वाला उसका एक संबंधी ही राजकुमार गुप्ता को यहां लाया था. मोहन सिंह दैनिक मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करते हैं. उसकी गिरफ्तारी से मोहन सिंह के घरवाले ही नहीं, बल्कि चुंबा व गिद्दी क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं. गिद्दी इलाके में उग्रवादी संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी इतनी संख्या में पहली बार हुई है. लिहाजा गिद्दी क्षेत्र में उग्रवादियों की बढ़ती गतिविधि से लोग सकते में हैं. गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें पांच गिरफ्तार उग्रवादियों को नामजद आरोपी बनाया गया है. गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने अपना स्वीकारोक्ति बयान दे दिया है. उनलोगों ने कई बातें बतायी हंै. गिद्दी थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों को तीन दिनों के लिए रिमांड में लेने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए न्यायालय में अपील की जा रही है. यह संगठन बनाने व सहयोग करने में एक मंत्री का नाम आने से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें