भंडारे में शामिल हुए श्रद्धालु फोटो फाइल संख्या 3 कुजू : कीर्तन में शामिल श्रद्धालुकुजू.श्रीश्री राधाष्टमी पूजा को लेकर बजरंग क्लब, भरेचनगर सांडी द्वारा आयोजित 48 घंटे का अखंड हरिकीर्तन बुधवार को भंडारे के साथ संपन्न हुआ. पंडित राकेश पांडेय ने गौरीगणेश पूजा, देवी देवताओं का आ ान, हवन व आरती कराया. पूजा के बाद समिति ने श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का वितरण किया. शाम में समिति के लोगों ने मंडप परिसर में स्थापित प्रतिमाओं को सुसज्जित वाहन पर सवार कर गाजे -बाजे के साथ भ्रमण कराया गया. इसके बाद स्थानीय तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. हरिकीर्तन को सफल बनाने में भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू, संरक्षक विगू महतो, सलाहकार गोवर्धन महतो, अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद, सचिव मुरली प्रसाद, कोषाध्यक्ष आनंद महतो, परमेश्वर महतो, विजयमल महतो, महेंद्र महतो, दर्शन महतो, दीपू सिन्हा, शंकर प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार उर्फ छोटू, मुकेश कुमार मुंडा, निर्मल महतो, गणेश प्रसाद, महेश प्रसाद, बाबूलाल, मुंदर प्रसाद, हरि महतो, विनोद, दिलीप, भुवन प्रसाद, बबलू, राजेंद्र कुमार, सुनील कुशवाहा, पंकज पासवान, सोनू, वीरू, शशिकांत, अनिल, मनोज सिंह, प्रयाग, संतोष, विकेश प्रसाद, बबन, गोविंद कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
नगर भ्रमण के बाद प्रतिमा का विसर्जन
भंडारे में शामिल हुए श्रद्धालु फोटो फाइल संख्या 3 कुजू : कीर्तन में शामिल श्रद्धालुकुजू.श्रीश्री राधाष्टमी पूजा को लेकर बजरंग क्लब, भरेचनगर सांडी द्वारा आयोजित 48 घंटे का अखंड हरिकीर्तन बुधवार को भंडारे के साथ संपन्न हुआ. पंडित राकेश पांडेय ने गौरीगणेश पूजा, देवी देवताओं का आ ान, हवन व आरती कराया. पूजा के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement