27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों पर हो रहा प्रहार

रामगढ़ : केंद्र में सत्तासीन होते ही नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों पर कुठाराघात शुरू कर दिया है. उक्त बातें भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने समाहरणालय के समक्ष आयोजित सभा में मंगलवार को कही. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों को मिल रही सब्सिडी को हटाने, 2013 में बने भूमि अधिग्रहण […]

रामगढ़ : केंद्र में सत्तासीन होते ही नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों पर कुठाराघात शुरू कर दिया है. उक्त बातें भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने समाहरणालय के समक्ष आयोजित सभा में मंगलवार को कही. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों को मिल रही सब्सिडी को हटाने, 2013 में बने भूमि अधिग्रहण कानून में उद्योगपतियों के हित में संशोधन करने, श्रम कानून में छेड़छाड़ आदि जन विरोधी कार्यो को करने में सरकार लगी है. यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है.
उन्होंने कहा कि किसान सभा पूरे देश के सभी जिला समाहरणालय के समक्ष 72 घंटा की भूख हड़ताल कर किसानों को तीन हजार मासिक पेंशन दिलाने की मांग कर रही है. राज्य महासचिव केडी सिंह ने कहा कि राज्य निर्माण के 14 वर्ष बाद भी किसानों के लिए कृषि नीति नहीं बनी. प्रदेश सचिव मंगल सिंह ओहदार ने कहा कि समय पर वर्षा नहीं होने के कारण कई जिले सूखे की चपेट में हैं.
रामगढ़ विधानसभा के घोषित उम्मीदवार डॉ बीएन ओहदार ने कहा कि जनता जिसे विधानसभा व लोकसभा में चुन कर भेजती है, वह जनप्रतिनिधि जनता की आवाज बनने के बदले संपत्ति को बढ़ाने मे लगे रहते हैं. सभा को एआइवाइएफ के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, रजी अहमद, नरेश प्रसाद, जिला सचिव साबिर अंसारी, सुजीत कुमार, विद्याधर महतो, रतिराम विश्वकर्मा, बासुदेव महतो, करमा मांझी, चितरंजन महतो, गोपाल ओहदार, वारिक अंसारी, नेमन यादव, किशोरी गुप्ता, घनेनाथ चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें