28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3) ओके….. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

राजकीय मध्य विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी प्रथम पुरस्कार जल संरक्षण विषय पर फैज अहमद को मिलाफोटो फाइल 21आर-विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडल व उपस्थित छात्र-छात्रा.रामगढ़. कोयरी टोला रामगढ़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने मॉडल व प्रोजेक्ट का निर्माण कर अवलोकन के लिए […]

राजकीय मध्य विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी प्रथम पुरस्कार जल संरक्षण विषय पर फैज अहमद को मिलाफोटो फाइल 21आर-विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडल व उपस्थित छात्र-छात्रा.रामगढ़. कोयरी टोला रामगढ़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने मॉडल व प्रोजेक्ट का निर्माण कर अवलोकन के लिए रखा था. प्रदर्शनी का उदघाटन झारखंड शिक्षा परियोजना की सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति खलखो, एपीओ एनके वर्मा, पूर्व वार्ड सदस्य घनश्याम महतो, बासुदेव महतो, जीतू जायसवाल, जयनंदन महतो व प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार साहा ने किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार जल संरक्षण विषय पर फैज अहमद को, द्वितीय पुरस्कार वन हमारा जीवन रेखा विषय पर मानसी कुमारी को तथा तृतीय पुरस्कार सड़क सुरक्षा नियम पर आधारित प्रोजेक्ट के लिए खुशबू कुमारी को दिया गया. सूरज कुमार, काजल सोनी तथा दुर्गा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विजेताओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. निर्णायक मंडली में घनश्याम महतो, जीतू जायसवाल, अंजय कुमार अग्रवाल, ज्ञानी कुमारी, एम तिर्की, साजदा परवीन, आर परवीन, पमपम कुमार, वीणा अग्रवाल व रवींद्र कुमार गोस्वामी शामिल थे. विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समिति, माता-समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा अभिभावकों ने सराहनीय योगदान दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार साहा व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश करमाली ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें