17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापित संघर्ष मोरचा का धरना दो को

21बीएचयू-6-बैठक में जुटे लोग.बलकुदरा से निकाले गये कोयले को रोड सेल में देने की मांग.भुरकुंडा. विस्थापित संघर्ष मोरचा भुरकुंडा कोलियरी की बलकुदरा उत्खनन क्षेत्र में गुरुवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जयदेव सिंह ने की. संचालन मनोज मांझी ने किया. बैठक में प्रभावित गांव-टोलों के सैकड़ों लोग जुटे. तय हुआ कि दो सितंबर को सयाल […]

21बीएचयू-6-बैठक में जुटे लोग.बलकुदरा से निकाले गये कोयले को रोड सेल में देने की मांग.भुरकुंडा. विस्थापित संघर्ष मोरचा भुरकुंडा कोलियरी की बलकुदरा उत्खनन क्षेत्र में गुरुवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जयदेव सिंह ने की. संचालन मनोज मांझी ने किया. बैठक में प्रभावित गांव-टोलों के सैकड़ों लोग जुटे. तय हुआ कि दो सितंबर को सयाल स्थित जीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. बैठक में मांग हुई कि बलकुदरा खदान से निकाले जाने वाले सभी कोयले का आवंटन रोड सेल के लिए सुनिश्चित किया जाये. आउटसोर्सिंग में लगी मशीनों व अन्य कार्यों में प्रभावित लोगों को प्राथमिकता मिले. कुरसे, देवरिया, बरगावां, बलकुदरा, दुंदूवा आदि गांवों में सीएसआर के तहत विकास कार्य करने, भुरकुंडा कोलियरी की खाली जमीन को विस्थापित प्रभावितों को आवंटित करने, एचइसी को आपूर्ति की जाने वाले कोयले की लदाई विस्थापित बेरोजगारों को कराने, भुरकुंडा बाजार में खाली सीसीएल गोदाम को विस्थापितों को देने, बलकुदरा के विस्थापितों को नौकरी मुआवजा देने व पोखरिया खदानों में मत्स्य पालन में विस्थापितों को प्राथमिकता देने की मांग की गयी. बैठक में गिरधारी गोप, प्रेम कुमार साहू, हरिशंकर चौधरी, दिनेश बेदिया, करमवीर मुंडा, राम जतन करमाली, छट्ठू लोहार, रंजीत करमाली, मन्नाराम मुर्मू, सोमर मुंडा, तुलेश्वर करमाली, रामबिलास सिंह, महेश बेदिया, राजन तुरी, गणेश यादव, महेंद्र बेदिया, धनेश्वर मुंडा, फूलो देवी, जितनी देवी, धनमतिया देवी, शिवचरण बेदिया, निर्मल मुंडा, अरूण सिंह, शीला कुमारी, शांति देवी, पूजा देवी, कारू बेदिया, रामबिलास सिंह, राजकुमार बेदिया, जुगल बेदिया, किशुन बेदिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें