रामगढ़ : रामगढ़ में नयी सराय स्थित पुल के निकट दामोदर नदी में स्नान करने गये छह बच्चे बह गये. इनमें चार एक ही परिवार के हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, पतरातू डैम का गेट खोल देने से अचानक पानी बढ़ गया. इससे नदी में नहाने गये नौ बच्चे और एक महिला तेज बहाव की चपेट में आ गये.
तीन बच्चे किसी तरह सुरक्षित निकल पाये. बच कर निकला एक बच्चा राहुल विश्वकर्मा ने महिला को खींच कर बाहर निकाला. इसके बाद उन लोगों ने छह अन्य बच्चों के बह जाने की सूचना दी. इन छह बच्चों का देर शाम तक पता नहीं चल सका था. उधर, पीटीपीएस प्रबंधन ने डैम का फाटक खोले जाने से इनकार किया है. चर्चा है कि रविवार रात लातेहार में हुई तेज बारिश से नदी में पानी बढ़ गया.
लापता बच्चों में अधिकतर एक ही परिवार के : बताया जाता है कि लापता बच्चों में अधिकतर एक ही परिवार के हैं. वे डेहरी से गरमी छुट्टी मनाने अपने ननिहाल शास्त्री नगर स्थित भगवानी देवी के घर आये थे.
अन्य बच्चे एक ही मुहल्ले व आस-पास के हैं. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे व बच्चों की तलाश शुरू की. रामगढ़ के एसडीओ दीपक कुमार, थाना प्रभारी दिल्ली लोहरा, बीडीओ, सीओ मौके पर पहुंचे. मछुआरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू की गयी है.