रामगढ़. मदरसा जामिया हाफिजिया रतवे में सोमवार को बैठक हुई. बैठक मदरसा के अब्दुल की अध्यक्षता में हुई. इसमें मदरसा के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक में बच्चों के दाखिले पर विचार-विमर्श किया गया. बच्चों के दाखिले की तिथि 14 अगस्त को बढ़ा कर 10 सितंबर करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौलाना आलम, कारी अताउल्ला, मौलाना कलीम आदि उपस्थित थे.