13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

10बीएचयू-2-दुर्घटनाग्रस्त हुई रेलगाड़ी.बाल-बाल बचे कई लोग.आधा दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी भुरकुंडा कोलियरी की रेलवे साइडिंग सीएचपी में कोयला लेने पहुंचा था रेलवे रैक भुरकुंडा.भुरकुंडा बाजार में रविवार को मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. रेलगाड़ी की चार बोगी पटरी से उतर गयी. इसकी चपेट में आ कर पटरी के किनारे मौजूद आधा दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त हो […]

10बीएचयू-2-दुर्घटनाग्रस्त हुई रेलगाड़ी.बाल-बाल बचे कई लोग.आधा दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी भुरकुंडा कोलियरी की रेलवे साइडिंग सीएचपी में कोयला लेने पहुंचा था रेलवे रैक भुरकुंडा.भुरकुंडा बाजार में रविवार को मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. रेलगाड़ी की चार बोगी पटरी से उतर गयी. इसकी चपेट में आ कर पटरी के किनारे मौजूद आधा दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में कई लोग बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, भुरकुंडा कोलियरी की रेलवे साइडिंग सीएचपी में कोयला लेने के लिए रेलवे रैक पहुंचा था. इसमें कुल 58 बोगी थी. 16 बोगियों में कोयला भरने का काम बाकी था. यहां प्रत्येक बोगी में कोयला भरने के बाद उसे पे लोडर से धक्का देकर पांच-सात फीट पीछे धकेला जाता है, ताकि दूसरे बोगी में बैंकर से कोयला गिराया जा सके. इसी क्रम में मालगाड़ी पीछे लुढ़कने लगी. हालांकि सीसीएल द्वारा मालगाड़ी को पीछे लुढ़कने से रोकने के लिए पटरी पर अवरोध भी लगाया जाता है. लेकिन लुढ़कने के क्रम में मालगाड़ी की गति तेज होने के कारण यह अवरोध नाकाम हो गया. करीब तीन सौ मीटर पीछे लुढ़कने के बाद मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये. इन डिब्बों के कारण पटरी से काफी नजदीक बनाये गये आधा दर्जन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी. सीसीएल प्रबंधन ने दुर्घटना के बाबत रेलवे विभाग को सूचना दे दी है. रविवार शाम तक एआरटी वैन नहीं पहुंचा था. बार-बार लुढ़क जाती है मालगाड़ी : कोयला भरने के दौरान धक्का दिये जाने के कारण रेलगाड़ी के पीछे लुढ़कने की घटना कई बार हो चुकी है. जब भी ऐसा घटना होती है, लोग बाल-बाल बचते हैं. पटरी के ईद-गिर्द भुरकुंडा का सब्जी बाजार लगता है. काफी भीड़ रहती है. पटरी के दोनों ओर काफी नजदीक में दुकानें बनी हुई है. ठेले-खोमचे भी लगाये जाते हैं. इससे पूर्व भी कई बार रेलगाड़ी के पीछे लुढ़कने की घटना हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें