रामगढ़. रामगढ़ शहर में एटीएम से 10 लाख रुपये के घपले की बात की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. आरोप है कि घपला कैश मैनेजमेंट सर्विस (सीएमएस) के तहत एटीएम में कैश पहुंचाने का ठेका प्राप्त किये सिक्यूरिटी कंपनी के दो युवकों ने किया है. उक्त सिक्यूरिटी कंपनी के लोग अपनी कपंनी के दोनों युवकों को पकड़ कर सुभाष चौक के निकट स्थित एक होटल में दो दिन से रख कर पूछताछ कर रहे हंै. मिली जानकारी के अनुसार किसी भी बैंक के शाखा परिसर में स्थित एटीएम में तो कैश रखने की जिम्मेवारी उस बैंक शाखा की ही होती है. लेकिन शाखा से दूर के एटीएम में कैश पहुंचाने की जिम्मेवारी सीएमएस के तहत टेंडर के माध्यम से सिक्यूरिटी कंपनी को दी जाती है. बैंक के सर्किल ऑफिस में टेंडर के बाद सिक्यूरिटी कंपनी को कैश पहुंचाने व एटीएम में डालने का अधिकार मिलता है. रामगढ़ शहर के मेन रोड स्थित दो बैंकों के एटीएम में पैसा पहुंचाने का अधिकार पाये नामी सिक्यूरिटी कंपनी के दो युवकों को कंपनी के लोगों ने मामला सामने आने पर पकड़ा है. बताया जा रहा है कि नोट के साइज के कागज के टुकड़े रख कर कर रुपयों का घपला किया गया है. शहर से दूर दराज के इलाकों में स्थित एटीएम में उक्त घपला किया गया है. बताया गया है कि दोनों युवकों ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है. साथ ही युवकों ने जमीन बेच कर पैसे देने की बात स्वीकार की है. इस मामले को गोपनीय तरीके से निबटाने की कोशिश की जा रही है. अगर युवकों ने पैसे लौटा दिये, तो मामले को रफा-दफा कर दिया जायेगा तथा युवकों को छोड़ दिया जायेगा. अगर युवकों ने पैसे नहीं लौटाये, तो फिर पुलिस में मामला दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. पूछे जाने पर दोनों बैंक के अधिकारी व सिक्यूरिटी कंपनी के लोगों ने इस मामले में कुछ भी कहनेे से इनकार कर दिया.
BREAKING NEWS
कैश मैनेजमेंट सर्विस के नाम पर 10 लाख की हेराफेरी
रामगढ़. रामगढ़ शहर में एटीएम से 10 लाख रुपये के घपले की बात की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. आरोप है कि घपला कैश मैनेजमेंट सर्विस (सीएमएस) के तहत एटीएम में कैश पहुंचाने का ठेका प्राप्त किये सिक्यूरिटी कंपनी के दो युवकों ने किया है. उक्त सिक्यूरिटी कंपनी के लोग अपनी कपंनी के दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement