आरसीसी ने गिद्दी में समारोह का आयोजन किया सफल छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार विरतण फोटो 8गिद्दी3-पुरस्कार वितरण करते अतिथि गिद्दी(हजारीबाग). रोटरी इंटरनेशनल 3250 के जिलापाल संजय खेमका ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देश बन गया है. रोटरी ने अब शिक्षित भारत बनाने का संकल्प लिया है. देश में अभियान शुरू कर दिया गया है. यह कार्य कठिन है, लेकिन इसे हरहाल में पूरा किया जायेगा. उक्त बातें जिला पाल संजय खेमका ने शुक्रवार को राजकीय बालिका मध्य विद्यालय गिद्दी में आयोजित समारोह में कही. उन्होंने कहा कि देश के हर लोगों को शिक्षा जरूरी है. शिक्षित समाज से ही देश की तरक्की संभव है. रोटरी के इस कार्य के लिए देश के लोगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है. झारखंड व बिहार में अब तक सबसे अधिक पुस्तकें एकत्रित की गयी है. पूरे देश में 1500 पुस्तकालय और प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को गुणवत्ता शिक्षा देने की योजना बनायी जा रही है. आरसीसी के अशोक लाल ने पिछले वर्ष किये गये कार्य व भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की. प्रधानाध्यापिका उषा राणा ने रोटरी द्वारा शिक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. चित्रकला व राखी बनाओ प्रतियोगिता में सफल होने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जिला पाल, मीनाक्षी खेमका व अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया. गिद्दी बालिका विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को कॉपी व पेन अतिथियों नेे दिया. जिला पाल संजय खेमका व अन्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. इसका संचालन नदीम खान ने किया. इसके पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर गिद्दी बस्ती टेहराटाड़ के स्कूली बच्चों ने घोष के साथ अतिथियों को मंच पर लाया. जिलापाल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. आरसीसी के सदस्यों ने जिला पाल को सम्मानित किया. इस अवसर पर उप जिला पाल धनंजय माणिक, भुरकुंडा रोटरी के अध्यक्ष परमजीत सिंह धामी, सचिव अशोक शर्मा, धनंजय अग्रवाल, नागेश्वर सिंह, आरसीसी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, सचिव गौरी सिन्हा, उदयशंकर, हरवंश सिंह, दीपू अखौरी, बसंत राम, अशोक शर्मा, अजय सिंह, जीतेंद्र सिंह, गौतम बनर्जी, बैजनाथ कोयरी, भोला कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शिक्षित भारत बनाने का संकल्प : संजय
आरसीसी ने गिद्दी में समारोह का आयोजन किया सफल छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार विरतण फोटो 8गिद्दी3-पुरस्कार वितरण करते अतिथि गिद्दी(हजारीबाग). रोटरी इंटरनेशनल 3250 के जिलापाल संजय खेमका ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देश बन गया है. रोटरी ने अब शिक्षित भारत बनाने का संकल्प लिया है. देश में अभियान शुरू कर दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement