झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम की गाइडलाइन का करें पालन
Advertisement
परीक्षा शुरू होने के पहले सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच करें
झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम की गाइडलाइन का करें पालन परीक्षा से एक घंटे पहले निश्चित रूप से सेंटर पर पहुंचे प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका भरने की पूरी जानकारी दें. रामगढ़ : जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले में होने वाली मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा […]
परीक्षा से एक घंटे पहले निश्चित रूप से सेंटर पर पहुंचे प्रश्न पत्र
परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका भरने की पूरी जानकारी दें.
रामगढ़ : जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले में होने वाली मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार सभी परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षा केंद्रों में निश्चित रूप से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो. श्री सिंह ने परीक्षा की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने परीक्षा शुरू होने के पहले सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच करने काे कहा.
श्री सिंह ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी लोगों को किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी पूरी जानकारी हो. परीक्षा के लिए झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. सभी केंद्र अधीक्षकों को उसकी कॉपी निश्चित रूप से उपलब्ध करायी जाये, ताकि सभी को झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम की सभी गाइडलाइन की पूरी जानकारी हो.
परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व सभी केंद्रों पर निश्चित रूप से प्रश्न पत्र पहुंच जाये. परीक्षा में आने वाले सभी परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका में भरी जाने वाली मूलभूत जानकारियों के प्रति अवगत करायें. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी केंद्र अधीक्षकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों से अपने-अपने केंद्रों से संबंधित सुझाव भी मांगे. बैठक में एसडीओ अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement