7बीएचयू-8-पाठ करती छात्रा, 8-संस्कृत सप्ताह का हुआ उदघाटन.संस्कृत सप्ताह शुरू गीत गोविंद पाठ में शहजादी प्रथम.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा में गुरुवार से संस्कृत सप्ताह शुरू हुआ. इसकी शुरुआत प्रार्थना सभा से की गयी. सभा में शिक्षक दिवाकर झा ने बताया कि वर्ष 1969 में ही सरकार द्वारा सावन पूर्णिमा को संस्कृत दिवस घोषित किया गया था. शिक्षण संस्थानों में संस्कृत की जानकारी देना इसका उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि संस्कृत देव भाष है. इसके श्रवण से ही अमृत पान का एहसास होता है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पूरे सप्ताह प्रात: कालीन सभा की शुरूआत संस्कृत में करने, समाचार पत्रों में छपी खबर की संस्कृत में प्रस्तुति, गीत गोविंद पाठ, श्लोक, संस्कृत समूह गान, निबंध लेखन, कथा वाचन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. गोविंद पाठ, श्लोक, संस्कृत समुह गान, निबंध लेखन, कथा वाचन आदि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रथम दिन गीत गोविंद पाठ प्रतियोगिता बच्चों के बीच आयोजित की गयी. पहले दिन गीत गोविंद पाठ में शहजादी परवीन, गुलाम अंसारी, मो वकार को पुरस्कृत किया गया. निर्णायक मंडली में कुमार मयंक, नीना बख्शी व अरुण कुमार गौतम शामिल थे. इस अवसर पर कुमारी सुनीता, अनामिका, स्वप्ना सेन, अरविंद साक्यावल, महेंद्र कुमार राय, अरुण कुमार गौतम, अनिल कुमार, सीपी प्रसाद, कुमार मयंक, राणा मधु सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, मंगल तिर्की, प्रकाश मल्लिक, कमलेश कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
संस्कृत श्रवण से अमृत पान का एहसास
7बीएचयू-8-पाठ करती छात्रा, 8-संस्कृत सप्ताह का हुआ उदघाटन.संस्कृत सप्ताह शुरू गीत गोविंद पाठ में शहजादी प्रथम.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा में गुरुवार से संस्कृत सप्ताह शुरू हुआ. इसकी शुरुआत प्रार्थना सभा से की गयी. सभा में शिक्षक दिवाकर झा ने बताया कि वर्ष 1969 में ही सरकार द्वारा सावन पूर्णिमा को संस्कृत दिवस घोषित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement