21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित

अस्पताल के प्रभारी ने नियमित कर्मियों को दिया टीकाकरण का निर्देश मांडू.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू के एनआरएचएम स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गयी है. केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल में जाने से टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ है. हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्रों […]

अस्पताल के प्रभारी ने नियमित कर्मियों को दिया टीकाकरण का निर्देश मांडू.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू के एनआरएचएम स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गयी है. केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल में जाने से टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ है. हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्रों में नियमित कर्मियों के टीकाकरण कार्य करने की बात कही है. उन्होंने गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण निकटवर्ती टीकाकरण स्थल में जा कर कराने की बात कही है. प्रखंड के 18 आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण का कार्य किया जाता है. परंतु स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में रहने के कारण 11 आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण का कार्य ठप है. एनआरएचएम कर्मियों मांगों को लेकर गत चार अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें