गुलजार रहा पिकनिक स्पॉट, जम कर नाचे युवा
Advertisement
लोगों के उत्साह पर मौसम का भी कोई विशेष फर्क नहीं हुआ
गुलजार रहा पिकनिक स्पॉट, जम कर नाचे युवा भुरकुंडा : नव वर्ष की शुरुआत बुधवार को शुभकामनाओं के साथ हुई. लोगों ने बड़ों से आशीर्वाद लिया. छोटों को आशीष देकर नव वर्ष की मंगल कामना की. मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चला. नव वर्ष के अवसर पर क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. लोगों […]
भुरकुंडा : नव वर्ष की शुरुआत बुधवार को शुभकामनाओं के साथ हुई. लोगों ने बड़ों से आशीर्वाद लिया. छोटों को आशीष देकर नव वर्ष की मंगल कामना की. मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चला. नव वर्ष के अवसर पर क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. लोगों ने वनभोज का आनंद उठाया. डीजे पर जम कर नाचे. लोगों के उत्साह पर खराब मौसम का भी कोई विशेष फर्क नहीं हुआ.
बुधवार सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हो गयी थी. करीब एक घंटे के बाद बारिश रुकते ही पिकनिक स्पॉट लोगों से भर गये. दिन भर धूप नहीं निकली. बावजूद नये साल के जश्न फीका नहीं पड़ा. भुरकुंडा का दामोदर नद तट, कनकनी नदी तट, आइएजी डैम, निम्मी झरना, कूप जंगल, सौंदा डी नलकारी तट, लपंगा कूप जंगल, चैनगड़ा दामोदर तट, लबगा डैम फाटक, बलकुदरा डंपिंग यार्ड, नेतुआ टापू पर लोग अपने परिवार के साथ जुटे. गर्म जोशी से नववर्ष का स्वागत किया. इससे पूर्व, मंगलवार की रात भुरकुंडा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में युवाओं ने नाच-गान के बीच नव वर्ष का स्वागत किया. रात 12 बजते ही बधाई का सिलसिला शुरू हो गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए : आतिशबाजी भी की गयी. सोशल मीडिया पर भी नव वर्ष के बधाई संदेश ट्रेंड करने लगे. जिंदल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके अलावा रिवर साइड ऑफिसर्स क्लब व गुलमोहर क्लब सौंदा डी में भी सीसीएल अधिकारियों ने नव वर्ष के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया. इधर, नव वर्ष पर लोगों की भीड़ के कारण पतरातू-पिठोरिया घाटी में जाम की स्थिति बनी रही.
मांस व शराब की खूब हुई बिक्री : नव वर्ष को लेकर बुधवार को शराब व मांस की बिक्री जोरों पर रही. भुरकुंडा बाजार में मांस-मछली की खरीदारी के लिए लोग प्रात: चार बजे से ही दुकानों पर पहुंचने लगे थे. मटन पांच सौ रुपये प्रति किलो, देसी मुर्गा तीन-चार सौ रुपये प्रति किलो बिका. शराब दुकानों पर भी लोगों का तांता लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement