17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑयल भरा टैंकर पलटा, रोड पर बहा तेल

बोकारो से फर्नेस ऑयल लेकर जिंदल प्लांट जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराया भदानीनगर : भदानीनगर शास्त्री चौक स्थित फोरलेन मार्ग के तीखे मोड़ पर सोमवार की रात बोकारो से फर्नेस ऑयल लेकर जिंदल प्लांट जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. इस दौरान बिजली का एक पोल व तार भी क्षतिग्रस्त हो […]

बोकारो से फर्नेस ऑयल लेकर जिंदल प्लांट जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराया

भदानीनगर : भदानीनगर शास्त्री चौक स्थित फोरलेन मार्ग के तीखे मोड़ पर सोमवार की रात बोकारो से फर्नेस ऑयल लेकर जिंदल प्लांट जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. इस दौरान बिजली का एक पोल व तार भी क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद सड़क पर तेल बहने लगा. बिजली का तार टूट कर जलने लगा. सड़क पर ज्वलनशील तेल व तार की चिंगारी को देख कर लोग भयभीत हो गये.
स्थानीय युवक विद्यासागर ओझा ने जेइ को फोन कर बिजली बंद कराया. इससे बड़ा हादसा टल सका. टैंकर(एमएच04एफयू-9784) चालक यूपी निवासी याकिब व खलासी आसिफ घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रामगढ़ भेजा. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, सुबह फर्नेस ऑयल रोड से बहते-बहते सड़क किनारे स्थित सुभाष दास के घर में जा पहुंचा.
ज्वलनशील तेल आग के संपर्क में आने से घर में आग लग गयी. आसपास के लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया. इस बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है. सड़क से तेल को साफ करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें