कुहासे व शीतलहर के कारण दोपहर के बाद निकल रहे हैं लोग
Advertisement
दिन में ही हेडलाइट जला कर चला रहे वाहन, जन जीवन अस्त-व्यस्त
कुहासे व शीतलहर के कारण दोपहर के बाद निकल रहे हैं लोग दिन के दस बजे तक पूरा क्षेत्र कुहासे की चादर में लिपटा रहा चितरपुर/गोला : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार कुहासा व शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड के कारण पूरे क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया […]
दिन के दस बजे तक पूरा क्षेत्र कुहासे की चादर में लिपटा रहा
चितरपुर/गोला : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार कुहासा व शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड के कारण पूरे क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में ठंड बढ़ गयी है. लोग दिन भर अपने घरों में ही रह रहे हैं. गुरुवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा. दिन के दस बजे तक पूरा क्षेत्र कुहासे की चादर में लिपटा रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
कुछ वाहन चालक हेड लाइट जला कर जा रहे थे. मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाने वाले मजदूरों की परेशानी बढ़ गयी है. बाजार व व्यवसाय पर ठंड का असर देखा जा रहा है. शीतलहर से स्कूली बच्चों व बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गयी है.
विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में गिरावट आयी है. मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग घरों में ही रह रहे हैं. कुहासे व शीतलहर के साथ ओस गिरने से रामगढ़ जिला में ठंड बढ़ गयी है. जगह-जगह लोग अलाव जला कर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन से अलाव की व्यवस्था कराने व कंबल वितरण करने कीमांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement