रामगढ़ : मंगलवार को पूरे जिले में संविधान दिवस मनाया गया. जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, राज्य लोक उपक्रमों, विद्यालयों, महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर सभी ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का पठन किया. संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकारों पर चर्चा की.
जिला स्तर पर जिला समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना का पठन किया. अनुमंडल कार्यालय में भी सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पठन किया. पूरे जिले के विभिन्न संस्थानों में आज संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान भारत के संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकारों एवं संविधान की अन्य पहलुओं पर चर्चा की गयी.