पतरातू : रामगढ़ जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग के तत्वावधान में बुधवार को पीवीयूएनएल में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को इवीएम व वीवी पैट से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. मशीन से मॉक पोल भी कराया गया. सी विजिल एप व दिव्यांग व बुर्जुग मतदाताओं को मतदान करने के लिए मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया.
इस दौरान मतदान संबंधित पंपलेट का वितरण कर 12 दिसंबर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर सीडीपीओ अनिशा कुजुर, सुनील पांडेय, लाल बिहारी प्रसाद, अरुण कुमार राय, प्रवीण मिश्रा समेत कंपनी के अधिकारी राजेश डुंगडुंग, वाइपी सिंह उपस्थित थे.