ट्रांसफरमर में खराबी आने के कारण तीन कॉलोनियों में बिजली गुल थी फोटो 3गिद्दी4-घेराव करने पहुंचे रैलीगढ़ा के लोग बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग गिद्दी(हजारीबाग).रैलीगढ़ा की कई कॉलोनियों में शनिवार शाम से बिजली गुल है. इससे मजदूरों को कई तरह की परेशानी हो रही है. इसे लेकर कॉलोनी के कई मजदूर व लोगों ने रविवार को रैलीगढ़ा इएंडएम विभाग में अधिकारियों का घेराव किया. रैलीगढ़ा के अधिकारियों ने उनलोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, ट्रांसफारमर में खराबी आ जाने के कारण उडि़याधौड़ा, बिलसपुरियाधौड़ा व पक्काधौड़ा में बिजली आपूर्ति शनिवार शाम से बाधित हो गयी. इससे बरसात के इस मौसम में मजदूरों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ी. रविवार सुबह 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो लोग गुस्से में आ गये. इसके बाद लोगों ने अधिकारियों का घेराव किया. घेराव करने वालों में ललित सहजारा, पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बिल्ला, अजीत सहजारा, जगदीश पासवान, कृष्णदेव, मिंटू ठाकुर, मानो खान, शशि मिंज, प्रकाश कुमार, अरविंद, आकाश सिंह, रवि कुमार, दीपक, कृष्णा, आनंद, करण, शुभम, एतवा, मिथुन, भगत उरांव, सागर, रवि मुंडा, किशोरी साव, शमीम आदि शामिल थे.
5) ओके….. लोगों ने अधिकारियों का घेराव किया
ट्रांसफरमर में खराबी आने के कारण तीन कॉलोनियों में बिजली गुल थी फोटो 3गिद्दी4-घेराव करने पहुंचे रैलीगढ़ा के लोग बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग गिद्दी(हजारीबाग).रैलीगढ़ा की कई कॉलोनियों में शनिवार शाम से बिजली गुल है. इससे मजदूरों को कई तरह की परेशानी हो रही है. इसे लेकर कॉलोनी के कई मजदूर व लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement