22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन में शामिल हुए कार्यकर्ता

नयामोड़ व श्रीराम चौक के थे कार्यकर्ताफोटो- 3 कुजू इ: रवाना होते मो अताउल्ला और अन्य 3 कुजू एफ : तेजनाथ महतो के नेतृत्व में रवाना होते कार्यकर्ता.कुजू. रविवार को गुरुनानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के ऑडिटोरियम में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मांडू क्षेत्र से हाजी अताउल्ला के नेतृत्व में नया […]

नयामोड़ व श्रीराम चौक के थे कार्यकर्ताफोटो- 3 कुजू इ: रवाना होते मो अताउल्ला और अन्य 3 कुजू एफ : तेजनाथ महतो के नेतृत्व में रवाना होते कार्यकर्ता.कुजू. रविवार को गुरुनानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के ऑडिटोरियम में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मांडू क्षेत्र से हाजी अताउल्ला के नेतृत्व में नया मोड़ चौक से काफी संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए. इससे पूर्व मो अताउल्ला ने कहा कि कांग्रेस लोगों की भावनाओं को समझती है. साथ ही उसके अनुकूल कार्य भी क्षेत्र में करते आ रही है. क्षेत्र की जनता को पार्टी के प्रति पूर्व के भांति अब भी विश्वास बना हुआ है. जिसे हम सब मिल कर आगे भी बनाये रखेंगे. मौके पर मो आशिन, मनीष कुमार, रंधीर गुप्ता, अफ जल हुसैन, आकाश ओझा, मो ज्ञासुदीन, रफीबउदीन, अयूब अंसारी, मो हसन, मो मेराज, रफीक मिर्जा, साजिद खान, हदीश मिर्जा, मो जावेद सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. कुजू केवी गेट स्थित श्री चौक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजनाथ महतो के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता रामगढ़ के लिए रवाना हुए. रवाना होने से पूर्व श्री महतो ने कहा कि यहां की जनता ने जिन्हें भी मांडू विस का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया उनके द्वारा सिर्फ झूठ का हवाला देकर विकास के नाम लूटने का काम किया है. इस बार के चुनाव में क्षेत्र की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर रिजवान अंसारी, युवा कांग्रेस लोकसभा प्रभारी शकील अहमद, भरत महतो, मो शकील खान, श्रवण मुर्मू, ब्रिजेश कुमार, वीरू कुमार,मो तुलेश्वर कुमार, संटू चौधरी, सहदेव कुमार, आकाश, राजेश, विनोद, प्रभाष, महेश, दिलीप केसरी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें