12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाटू बाबा के जन्मोत्सव पर सजाया गया दरबार

रामगढ़ : नेहरू रोड स्थित निर्माणाधीन श्रीश्याम मंदिर में श्रीश्याम प्रभु खाटू बाबा का जन्मोत्सव शुक्रवार देर रात मनाया गया. श्रीश्याम प्रभु के जन्मोत्सव को लेकर दरबार सजाया गया. पुजारी के रूप में बनवारी लाल शर्मा, यजमान कुजू निवासी सीता राम पंसारी सप्तनिक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए. श्रीश्याम प्रभु के जन्मोत्सव के अवसर पर […]

रामगढ़ : नेहरू रोड स्थित निर्माणाधीन श्रीश्याम मंदिर में श्रीश्याम प्रभु खाटू बाबा का जन्मोत्सव शुक्रवार देर रात मनाया गया. श्रीश्याम प्रभु के जन्मोत्सव को लेकर दरबार सजाया गया. पुजारी के रूप में बनवारी लाल शर्मा, यजमान कुजू निवासी सीता राम पंसारी सप्तनिक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए.

श्रीश्याम प्रभु के जन्मोत्सव के अवसर पर पूजन के बाद ज्योत जलाया गया. धनबाद की गायिका अर्चना गोस्वामी, रांची के गायक पवन शर्मा, मदन सोनी ने श्रीश्याम प्रभु व देवी-देवताओं पर आधारित भजनों की प्रस्तुति की. रात में केक काटा गया. इस दौरान हवन का भी आयोजन किया गया. जन्मोत्सव कार्यक्रम में श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू बगड़िया, विष्णु पोद्दार, पिंटू अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राजेश, नरेश अग्रवाल, सांवर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, श्याम सुंदर परशुराम पुरिया, शिव कुमार अग्रवाल, संजय शर्मा, अनिल गर्ग मौजूद थे. इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, चेंबर अध्यक्ष बिमल बुधिया, तिलकराज मंगलम, बालकृष्ण जालान भी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें