28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षकों के घर से चोरी

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रिवर साइड थाना कॉलोनी स्थित दो शिक्षकों के घर से शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों घर बंद थे. बालिका उच्च विद्यालय, रिवर साइड के शिक्षक धनंजय कुमार सिंह पूरे परिवार के साथ छठ मनाने डाल्टेनंगज गये हुए थे. कन्या प्राथमिक विद्यालय कुरसे […]

भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रिवर साइड थाना कॉलोनी स्थित दो शिक्षकों के घर से शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों घर बंद थे. बालिका उच्च विद्यालय, रिवर साइड के शिक्षक धनंजय कुमार सिंह पूरे परिवार के साथ छठ मनाने डाल्टेनंगज गये हुए थे.

कन्या प्राथमिक विद्यालय कुरसे की प्रभारी प्रधानाध्यापिका माधुरी कुमारी अपने पुत्र के पास हैदराबाद गयी हुई थी. चोरी की सूचना के बाद धनंजय सिंह लौट आये हैं. उन्होंने बताया कि उनके घर से 15 हजार जेवर व 10 हजार रुपये के अन्य सामान की चोरी हुई है. माधुरी कुमारी के घर से चोरी गये सामान की जानकारी नहीं मिल सकी है.

माधुरी के लौटने पर ही चोरी गये सामान की जानकारी हो सकती है. चोरों ने दोनों बंद घरों के मुख्य दरवाजे को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. धनंजय ने चोरी की सूचना भुरकुंडा थाने को दी है. पुलिस ने पहुंच कर मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें