पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा
Advertisement
कुएं में मिला मजदूर का शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा मृतक राउलकेला का रहने वाला था, वह प्लांट निर्माण में मजदूरी का करता था काम पतरातू : पतरातू थाना अंतर्गत कोतो स्थित मिशन स्कूल के समीप कुआं में एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा. सूचना मिलने पर पहुंची पतरातू पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से […]
मृतक राउलकेला का रहने वाला था, वह प्लांट निर्माण में मजदूरी का करता था काम
पतरातू : पतरातू थाना अंतर्गत कोतो स्थित मिशन स्कूल के समीप कुआं में एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा. सूचना मिलने पर पहुंची पतरातू पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला. शव की पहचान अमर कंडुलना राउलकेला निवासी के रूप में हुई. बताया जाता है कि अमर कंडुलना पीवीयूएनएल प्लांट निर्माण में लगी श्री विजया एजेंसी का मजदूर था. वह कोतो स्थित किड्स ए जूनियर स्कूल के पास किराये के मकान में रहता था.
उक्त एजेंसी में मजदूर सप्लाई करने वाले बी मिंज ने शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि दीपावली के दिन अमर कंडुलना अपने अन्य साथियों के साथ शराब का सेवन किया था. मकान में नहीं रहने की सूचना पर रविवार रात से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी. उन्होंने संभावना जतायी है कि नशे की हालत में कुएं में गिरने से अमर कंडुलना की मौत हो गयी होगी.
बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया अमर कंडुलना की मौत कुएं में गिरने से प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. अभी यूडी का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement