जेवर व इलेट्रॉनिक्स बाजार रहा फीका
भुरकुंडा : लगातार बारिश के कारण भुरकुंडा कोयलांचल में धनतेरस का बाजार अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष फीका रहा. हालांकि बाइक के बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं रहा. पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी बाइक बाजार की धूम रही. यहां हरियाली ऑटोमोबाइल्स हीरो शो रूम ने 190 बाइक की बिक्री कर करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार किया.
प्रेमी होंडा शो रूम ने 90 बाइक की बिक्री कर करीब 60 लाख का कारोबार किया. बजाज शो रूम ने 20 बाइक की बिक्री कर 17 लाख का बिजनेस किया. इसी तरह अन्य कंपनियों के शो रूम से दो दर्जन से अधिक बाइक बिके. बाइक का बाजार करीब ढाई करोड़ का रहा, लेकिन इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार ठंडा रहा.
अन्य वर्षों की तुलना में महज 25 फीसदी ही कारोबार हुआ. पिछले साल भुरकुंडा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार करीब एक करोड़ का हुआ था. जेवर दुकानों का भी बाजार ठंडा रहा. शुक्रवार की शाम बारिश के थमने के बाद अचानक लोगों की भीड़ बर्तन दुकानों पर दिखने लगी. लोग धनतेरस पर धातु की खरीदारी कर कोरम पूरा करते दिखे.
हालांकि व्यवसायियों की उम्मीद अब भी बरकरार है. उनका कहना है कि यदि शनिवार को बारिश नहीं हुई, तो बाजार में रौनक लौट सकती है. शुक्रवार को धनतेरस बाजार की भरपाई तो नहीं हो सकती, लेकिन दीपावली तक दो दिनों के बाजार से उन्हें काफी उम्मीद है.