2बीएचयू- 26-स्कूल पहुंच कर विरोध करते ग्रामीण 27-शिक्षिका शिवानी देवी.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत वार्ड नंबर सात स्थित जेम्स मिशन स्कूल की प्राचार्या पर चर्च नहीं जाने के कारण स्कूल से एक शिक्षिका को निकालने का आरोप लगा है. इसके विरोध में शनिवार की सुबह कई ग्रामीण स्कूल पहुंचे. ग्रामीणों के साथ स्कूल से निकाली गयी शिक्षिका शिवानी देवी भी थी. शिक्षिका ने कहा कि वह फरवरी महीने में स्कूल में नियुक्त हुई थीं. उस समय प्राचार्या ने अपने इच्छानुसार चर्च में जाने व प्रार्थना सभा में शामिल होने की बात कही थी. बाद में चर्च नहीं जाने पर प्राचार्य द्वारा प्रताडि़त करना शुरू कर दिया गया. शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि प्राचार्या ने उनसे शनिवार को बगैर खाना खाये आने व चर्च में बैठने के लिए दबाव बनाया. चर्च में नहीं जाने के कारण डांट-फटकार शुरू कर दी गयी, साथ ही स्कूल से निकाल दिया गया. स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए शिक्षिका को बहाल करने की मांग की. बाद में प्राचार्या के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई. जबरदस्ती नहीं की : प्राचार्या मामले पर प्राचार्या ने कहा कि उन्होंने शिक्षिका को चर्च आने की बात कही थी. लेकिन कभी जबरदस्ती नहीं की.
BREAKING NEWS
शिक्षिका को स्कूल से निकाला, ग्रामीणों ने विरोध जताया
2बीएचयू- 26-स्कूल पहुंच कर विरोध करते ग्रामीण 27-शिक्षिका शिवानी देवी.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतर्गत वार्ड नंबर सात स्थित जेम्स मिशन स्कूल की प्राचार्या पर चर्च नहीं जाने के कारण स्कूल से एक शिक्षिका को निकालने का आरोप लगा है. इसके विरोध में शनिवार की सुबह कई ग्रामीण स्कूल पहुंचे. ग्रामीणों के साथ स्कूल से निकाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement