18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आज

2 आर-जानकारी देते बलजीत सिंह बेदी, 2आर-ए-कांग्रेसी झंडों से पटा सुभाष चौक.तैयारी पूरी, कई दिग्गज करेंगे शिरकतप्रतिनिधि, रामगढ़कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन तीन अगस्त को गुरुनानक पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में होगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कही. वह होटल ट्रीट रेसिडेंसी में पत्रकारों से […]

2 आर-जानकारी देते बलजीत सिंह बेदी, 2आर-ए-कांग्रेसी झंडों से पटा सुभाष चौक.तैयारी पूरी, कई दिग्गज करेंगे शिरकतप्रतिनिधि, रामगढ़कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन तीन अगस्त को गुरुनानक पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में होगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कही. वह होटल ट्रीट रेसिडेंसी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जिले के सभी प्रखंड, पंचायत, बूथ के सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे. साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सह झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, काबीना मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, मानव संसाधन मंत्री गीता श्री उरांव, कृषि मंत्री योगेंद्र साव मुख्य रूप से शिरकत करेंगे. इसके अलावे कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में कई दूसरे दलों के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. श्री बेदी ने कहा कि सम्मेलन में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा की जायेगी. पिछले दिनों फैसिलिटेटर के आगमन पर रामगढ़, मांडू व बड़कागांव विधानसभा से कई चेहरे उम्मीदवार के रूप में सामने आये हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह बढ़ा है. जो चुनाव में कारगर साबित होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की है. मौके पर जिला प्रवक्ता सुरेंद्र राय मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें