रामगढ़ : रामगढ़ नप क्षेत्र वार्ड 27 में पटेल डीएवी पब्लिक स्कूल, गोबरदरहा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. सर्वसम्मति से पटेल डीएवी गोबरदरहा के फुटबॉल मैदान में सरदार पटेल की जयंती के आयोजन का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया.
कमेटी के अध्यक्ष जिरितलाल महतो, सचिव मनोज कुमार महतो, कोषाध्यक्ष गणेश महतो, संयोजक वार्ड पार्षद रोशन कुमार, करण कुमार, मुख्य संरक्षक राजेंद्र महतो, कैलाश महतो व कार्यकारिणी सदस्य बिनोद कुमार, सेवालाल महतो, धनेश्वर महतो, बसंत महतो, निरंजन महतो, पवन महतो, पुरुषोत्तम कुमार, काशीनाथ मुंडा, मुनेश्वर राम, बसंत महतो, भोला महतो, संजय महतो को बनाया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला के विभिन्न स्कूल व शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के लिए डांस, विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज, चित्रांकन का भी आयोजन किया जायेगा.