गोला : गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में एक छात्र की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार देर रात छात्र का शव कुएं से बरामद किया गया. छात्र की पहचान कोरांबे निवासी दशरथ महतो के पुत्र गौतम कुमार महतो (14 वर्ष) के रूप में की गयी है. गौतम दशरथ महतो का इकलौता पुत्र था. इस घटना के बाद दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि गौतम अपनी साइकिल से रविवार सुबह रजरप्पा मंदिर घूमने के लिए घर से निकला था. वापस नहीं लौटने पर दोपहर दो बजे से उसकी तलाश की गयी. परिजनों ने गांव के आसपास के कुएं में भी खोज की. इस बीच देर रात मुरपा गांव के एक कुएं से छात्र के शव को बाहर निकाला गया.
परिजनों ने बताया कि गौतम ऑक्सफोर्ड एकेडमी स्कूल, मारंगमरचा में वर्ग सातवीं में पढ़ता था. पिता दशरथ महतो किसान हैं. वह रजरप्पा मंदिर परिसर में फूल बेचने का काम करते हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना स्थल से कुछ दूरी पर रजरप्पा मंदिर के समीप साइकिल मिली है.