पिपरवार : महिला मजदूर के साथ छेड़खानी करने के आरोप में मजदूरों ने नकरू महतो की जम कर पिटाई कर दी. घटना रविवार प्रात: नौ बजे की बतायी जाती है.
महिला रेजा का काम के लिए रविवार की सुबह बचरा आ रही थी. पतालगढ़ा जंगल में उसे अकेला पाकर पताल गांव निवासी नकरू छेड़खानी करने लगा. महिला किसी तरह उससे बच कर भाग निकली और साथी मजदूरों को इसकी जानकारी दी.
गुस्साये मजदूर युवक को पकड़ कर बचरा बाजारटांड़ ले गये. वहां खंभे से बांध कर उसकी पिटाई कर दी. बाद में कुछ लोगों ने पंचायत में मामले का निबटारा करने का आश्वासन देकर युवक को छुड़ाया.