महिलाओं के सशक्त बनाने को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
Advertisement
100 चानित महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा
महिलाओं के सशक्त बनाने को लेकर उपायुक्त ने की बैठक रामगढ़ : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिले की महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से बैठक की गयी. इसमें डीसी ने जेएसएलपीएस, आरसीटी व टीएसपी संस्थाओं से महिलाओं को किस प्रकार से सशक्त किया जाये इस विषय पर चर्चा की. उन्होंने जेएसएलपीएस, आरसीटी […]
रामगढ़ : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिले की महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से बैठक की गयी. इसमें डीसी ने जेएसएलपीएस, आरसीटी व टीएसपी संस्थाओं से महिलाओं को किस प्रकार से सशक्त किया जाये इस विषय पर चर्चा की.
उन्होंने जेएसएलपीएस, आरसीटी एवं टीएसपी से कुल 100 महिलाओं को चयनित करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया. सभी चयनित महिलाओं को जिला प्रशासन के सहयोग से सशक्त करने के उद्देश्य से विभिन्न रोजगार के माध्यमों से जोड़ा जायेगा.
बैठक में श्री सिंह ने नीति आयोग की टीम को जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर हस्तकला से संबंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी एकत्रित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे हस्तकला से संबंधित कार्यों को जिला प्रशासन द्वारा विशेष रुप से सहयोग देकर उन्हें कार्य के प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा.
उन्होंने जिले में 11 और 12 अक्तूबर को आयोजित होने वाले उद्यम समागम के विषय में बात करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया की जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे हस्तकला से संबंधित कार्यों को प्रखंडवार चयनित कर उद्यम समागम में विभिन्न स्टालों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाये. उक्त बैठक में डीडीसी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जेएसएलपीएस के जिला परियोजना प्रबंधक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement