रामगढ़ : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मंगलवार को आवासीय कार्यालय में रामगढ़ अभिभावक संघ के बैनर तले चितरपुर से आये अभिभावकों का दल मिला. दल ने उन्हें बताया कि सांडी रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ने फीस में वृद्धि कर दी है. इससे अभिभावकों काे काफी परेशानी हो रही है.
फीस कम करने के विषय पर स्कूल प्रबंधन उदासीन है. लगातार तीन साल में तीन सौ प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने इस विषय पर सीसीएल प्रबंधन से बात कर निदान करने का आश्वासन दिया. दल में अभिभावक संघ के संरक्षक अशोक दत्ता, करमा चौधरी, रंजीत रजक, जनक साव, बशीर अंसारी, राजकुमार पोद्दार, रमेश भगत, पप्पू चौरसिया व पवन साव शामिल थे.