चितरपुर : आजसू महिला मोर्चा सात सितंबर को रजरप्पा डीएवी ग्राउंड में करमा महोत्सव का आयोजन करेगा. शुक्रवार को आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कर इसका जायजा लिया. श्री मुंडा ने कहा कि महोत्सव में प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों टीम भाग लेंगी.
इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व उद्घाटनकर्ता समाजसेवी सुनीता चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रमुख कुमार जुली गुप्ता, पार्षद गोपाल चौधरी, पार्षद पवन कुमार शर्मा होंगे. मौके पर सुशीला देवी, अलासो देवी, शेखा देवी, मीना देवी, सरिता देवी, गीता देवी, रजनी राज, विनीता विश्वकर्मा, नेहा कुमारी, लाली देवी, मनोरमा देवी, लक्ष्मी देवी माैजूद थे.