रामगढ़ : शांतिधारा फाउंडेशन ने अपने 10वें स्थापना दिवस पर छह लोगों को सम्मानित किया. फाउंडेशन की ओर से रांची रोड स्थित जिमखाना क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल व कार्यकारी अध्यक्ष गोंविद लाल अग्रवाल ने संयुक्त रुप से किया.
इस दौरान फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठ नागरिक का सम्मान संपत लाल जैन व नारायण प्रसाद जालान को दिया गया. चिकित्सा सम्मान रिम्स के डाॅ राजीव गुप्ता, डाॅ के चंद्रा को दिया गया. शांतिधारा शिक्षा सम्मान प्रो श्यामकिशोर प्रसाद व डाॅ शारदा प्रसाद को दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद लाल अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर परशुरामपुरीया ने किया.
मौके पर डाॅ एके बेरलिया, डीपी सिंह, मंजीत साहनी, डाॅ राहुल बेरलिया, डाॅ अभिषेक अग्रवाल, दीपक जैन, रतन जैन, अानंद चौधरी, पदमचंद जैन, राजेश अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विनय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.