मजदूरों के आंदोलन के बाद प्रबंधन ने मानी मांग, बनी पांच सदस्यीय समिति
Advertisement
15 दिन में चालू होगा बंद रोड सेल
मजदूरों के आंदोलन के बाद प्रबंधन ने मानी मांग, बनी पांच सदस्यीय समिति भुरकुंडा : बंद भुरकुंडा रोड सेल को चालू कराने के लिए सेल समिति व मजदूरों का आंदोलन रंग लाने लगा है. रोड सेल चालू करने की मांग को स्थानीय सीसीएल प्रबंधन ने मान लिया है. 15 दिनों के अंदर सेल चालू कर […]
भुरकुंडा : बंद भुरकुंडा रोड सेल को चालू कराने के लिए सेल समिति व मजदूरों का आंदोलन रंग लाने लगा है. रोड सेल चालू करने की मांग को स्थानीय सीसीएल प्रबंधन ने मान लिया है. 15 दिनों के अंदर सेल चालू कर देने की बात कही है.
सेल चालू करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का भी गठन कर दिया है. इस समिति में प्रबंधन की ओर से पीओ जीसी साहा, सेल ऑफिसर सुमन झा, रोड सेल समिति के गिरिधारी गोप, रेवती रमण शर्मा, अजय कुमार सिंह शामिल हैं. समिति रोड सेल चालू करने के लिए बरका-सयाल एरिया मुख्यालय से लेकर रांची सीसीएल मुख्यालय तक की सभी प्रक्रिया को पूरा करेगी. रोड सेल में भुरकुंडा भूमिगत खदान के अलावा बलकुदरा आउटसोर्सिंग खदान से उत्पादित कोयले की भी आपूर्ति होगी.
इससे पूर्व रोड सेल समिति व इससे जुड़े मजदूर सेल सेंटर में जुटे. मौके पर पहुंचे पीओ जीसी साहा ने समिति को रोड सेल चालू करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के उपरांत सेल चालू करने के लिए जरूरी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि रोड सेल चालू करने की मांग पर मंगलवार शाम को प्रबंधन से हुई वार्ता विफल हो गयी थी. इसके बाद समिति ने बुधवार को भुरकुंडा में कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप करने की चेतावनी दी थी.
इधर, रोड सेल समिति ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर रोड सेल चालू नहीं हुआ, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, एसओएम एएन सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद, गिरधारी गोप, रेवती रमण शर्मा, अजय सिंह, बालेश्वर पासवान, मुकेश कुमार, रोबिन मुखर्जी, रावेल एक्का, हरिशंकर चौधरी, अभय मेहता, रामनाथ सिंह, जुगल पासवान, तुल्ला खान, अमरेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण यादव, कैलाश तुरी, आजाद अंसारी, अशोक तिवारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement