टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया संवाद
रामगढ़ :बुधवार को विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी. रामगढ़ के प्रकाश पटवारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली के तार काफी नीचे आ गये हैं. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि तत्काल उनके क्षेत्र के सभी बिजली तारों को ठीक किया जायेगा.
टेली कॉन्फ्रेंसिंग में सुजाता देवी ने अधीक्षण अभियंता से शिकायत की कि वार्ड तीन में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर तक आने का रास्ता दीवार खड़ा कर बंद कर दिया गया है. उन्हें दूसरे और लंबे मार्ग से अपने आवास तक पहुंचना पड़ता है. अधीक्षण अभियंता ने उन्हें बताया कि यह मामला उनके कार्यक्षेत्र से बाहर है.
फिर भी उनके मामले को संबंधित विभाग तक उचित कार्रवाई के लिए भेज देंगे. गोला प्रखंड के बरलांगा थाना क्षेत्र के शुभम कुमार ने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे होने के बावजूद अभी तक उन्हें राशन कार्ड नहीं मिल पाया है. दिव्यांग होते हुए भी उन्होंने कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अधीक्षण अभियंता ने उन्हें बताया कि उनके कार्य क्षेत्र में नहीं होने पर भी वह इस मामले को काफी गंभीरता से लेंगे. रामगढ़ के पापायी चक्रवर्ती ने अधीक्षण अभियंता से कहा कि रामगढ़ में अक्सर बिजली की काफी समस्या रहती है. अगर रामगढ़ में एक पावर ग्रिड हो जाता, तो काफी हद तक बिजली की समस्या से छुटकारा मिल सकती है. झारखंड सरकार द्वारा गोला प्रखंड में पावर ग्रिड के निर्माण के लिए जमीन चयनित कर ली गयी है.