एसआरसी में एनसीसी कैडेटों का प्रशिक्षण
रामगढ़ : ओड़िशा एनसीसी ग्रुप बेहरामपुर के एनसीसी कैडेटों का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ में संपन्न हो गया. समापन समारोह का आयोजन एसआरसी के नंद सिंह स्टेडियम में किया गया था.
प्रशिक्षण शिविर में 66 कैडेटों ने प्रशिक्षण हासिल किया. सिख रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ने कैडेटों से सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण के क्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले एनसीसी कैडेटों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. एनसीसी कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण, फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य कैडेटों को बेसिक मिलिट्री प्रशिक्षण देना था.