गोला : रामगढ़ उपायुक्त द्वारा गठित जिला टीम ने गुरुवार को गोला रोड रेलवे स्टेशन स्थित कोयला लोडिंग-अनलोडिंग साइडिंग (भंडारण) का औचक निरीक्षण किया. टीम में जिला खनन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस, प्रदूषण पदाधिकारी चंदन यादव व सीओ दीपक कुमार दुबे शामिल थे. अधिकारियों ने साइडिंग पर कोयला भंडारण, पर्यावरण प्रदूषण, वाहन की जांच की.
इस दौरान कोयला भंडारण की माप के लिए सीसीएल के अधिकारियों को बुलाया गया. इसकी मापी की गयी. साइडिंग पर लगे एक दर्जन वाहनों को भी जब्त किया गया. जिला खनन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि बिना पर्यावरण स्वीकृति के ही साइडिंग में कोयला भंडारण करने की गुप्त सूचना उपायुक्त को मिली थी.
इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने इसकी जांच की. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. जिला प्रदूषण पदाधिकारी ने बताया कि साइडिंग का पर्यावरण स्वीकृति दिसंबर माह में ही समाप्त हो चुकी है. इसे आगे बढ़ाने के लिए विभाग में आवेदन दिया गया था, यह प्रक्रिया में है. जांच के दौरान कोयला के साथ 12 वाहनों को जब्त किया गया है.